लाखों के जेवरात लेकर विवाहिता फरार, पति ने थाने पर पत्नी के विरुद्ध दी तहरीर*

 *लाखों के जेवरात लेकर विवाहिता फरार, पति ने थाने पर पत्नी के विरुद्ध दी तहरीर*


सुभाष तिवारी लखनऊ


*पट्टी*


 रविवार को दोपहर पट्टी क्षेत्रबके एक विवाहिता अपना तथा ननद और सास के गहने लेकर घर से फरार हो गई। इस बात की जानकारी जब पति को हुई तो अपनी ससुराल पहुंच गया लेकिन ससुराल में उसके ससुर तथा अन्य ससुराली जनों ने जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में अपनी पत्नी के विरुद्ध तहरीर दिया है।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा मनभौना गांव का रहने वाला रंजीत कुमार पुत्र पन्नालाल की शादी रानीगंज थाना स्थित शिवपुरवा रामदेव निवासी की बेटी अंतिमा के साथ हुई हैं। पट्टी कोतवाली पहुंचे रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार की 4:00 बजे बिना किसी से बताएं उसकी पत्नी अपने भाई को बुलाकर उसके घर में रखे हुए गहने तथा उसकी बहन और मां के गाने अपने मायके वालों की मिलीभगत से लेकर मायके चली गई। जब पीड़ित पति अपने घर पहुंचा उसे पता चला कि उसकी पत्नी माता और बहन के गहने लेकर वहां से फरार हो चुकी है तो पीड़ित पति ने बताया कि कान का कुंडल ,सोने की गले का हार, चांदी का पायल ,चांदी की हाफ पेटी, कान के सोने का झाला, आदि लेकर फरार हो चुकी है। इस बात की उलाहना देने के लिए पति रंजीत अपने भाई मुकेश के साथ अपनी ससुराल पहुंच गया लेकिन जैसे ही वह ससुराल पहुंचा उसके ससुराली जन उसे लाठी डंडा लेकर मारने पीटने लगे और उसे दोबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दिया । पीड़ित देर शाम पट्टी कोतवाली पहुंचकर अपनी पत्नी के विरुद्ध तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

टिप्पणियाँ