लाखों के जेवरात लेकर विवाहिता फरार, पति ने थाने पर पत्नी के विरुद्ध दी तहरीर*

 *लाखों के जेवरात लेकर विवाहिता फरार, पति ने थाने पर पत्नी के विरुद्ध दी तहरीर*


सुभाष तिवारी लखनऊ


*पट्टी*


 रविवार को दोपहर पट्टी क्षेत्रबके एक विवाहिता अपना तथा ननद और सास के गहने लेकर घर से फरार हो गई। इस बात की जानकारी जब पति को हुई तो अपनी ससुराल पहुंच गया लेकिन ससुराल में उसके ससुर तथा अन्य ससुराली जनों ने जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में अपनी पत्नी के विरुद्ध तहरीर दिया है।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा मनभौना गांव का रहने वाला रंजीत कुमार पुत्र पन्नालाल की शादी रानीगंज थाना स्थित शिवपुरवा रामदेव निवासी की बेटी अंतिमा के साथ हुई हैं। पट्टी कोतवाली पहुंचे रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार की 4:00 बजे बिना किसी से बताएं उसकी पत्नी अपने भाई को बुलाकर उसके घर में रखे हुए गहने तथा उसकी बहन और मां के गाने अपने मायके वालों की मिलीभगत से लेकर मायके चली गई। जब पीड़ित पति अपने घर पहुंचा उसे पता चला कि उसकी पत्नी माता और बहन के गहने लेकर वहां से फरार हो चुकी है तो पीड़ित पति ने बताया कि कान का कुंडल ,सोने की गले का हार, चांदी का पायल ,चांदी की हाफ पेटी, कान के सोने का झाला, आदि लेकर फरार हो चुकी है। इस बात की उलाहना देने के लिए पति रंजीत अपने भाई मुकेश के साथ अपनी ससुराल पहुंच गया लेकिन जैसे ही वह ससुराल पहुंचा उसके ससुराली जन उसे लाठी डंडा लेकर मारने पीटने लगे और उसे दोबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दिया । पीड़ित देर शाम पट्टी कोतवाली पहुंचकर अपनी पत्नी के विरुद्ध तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र