कक्षा दसवीं का दीक्षांत समारोह एवं होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया*

 *कक्षा दसवीं का दीक्षांत समारोह एवं होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया*





कुशलगढ़ 17 मार्च

*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय पालोदा में होली को उत्सव एवं दीक्षांत समारोह प्रबंध समिति संरक्षक प्रेमशंकर पंचाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

 मुख्य वक्ता महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारिया के प्रधानाचार्य अल्पेश जैन रहे ।मुख्य अतिथि शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा गढ़ी के अध्यक्ष रमेश व्यास साकरिया व विशिष्ट अतिथि व्यवसाय एवम अभिभावक ऋषभ कुमार जैन रहे ।

प्रारंभ में अतिथियों ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की

 अतिथि परिचय व स्वागत उद्बोधन संस्था प्रधान सुरेश त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में कक्षा दशम के भैया बहनों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के संस्कार क्षम वातावरण,आदर्श शिक्षा,मातृत्व प्रेम,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण कार्य आदि पर अपने विचार रखें। खुशी जोशी,हिमांशु जोशी,डीनकी व्यास,भारवि जानी ने अपने अपने विचार रखे।

मुख्य वक्ता अल्पेश जैन ने कहा कि *सत्यं वद धर्मं चर* सत्य बोलो,धर्म का अनुसरण करो। स्वावलंबन की शिक्षा आज की महती जरूरत है। विनयवन्त बनने का भाव ही उत्तम शिक्षा की परिणिति है। भारत माता की जय हमें मातृभूमि से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को सुख का त्याग कर निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए। पढ़ने के लिए अच्छी आदतों का गढ़ना अत्यावश्यक है। संघर्ष जीवन का हिस्सा है और संघर्ष से ही व्यक्ति मंजिल पाता है।विद्या भारती के विद्यालयों में श्रेष्ठ स संस्कारो की शिक्षा दी जाती है।

रमेश व्यास साकरिया ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय संस्कृति के पोषक है ।संस्कारों की खान है।विद्या ऐसी होनी चाहिए जो समाज को प्रकाशित करें ।सत्य मार्ग बतलाए ।परमार्थ की शिक्षा आज की आवश्यकता है। बालक स्वयं ही जीवन का निर्माता है।संस्कारवान शिक्षा ही राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार है।

समारोह में कक्षा दशम के भैया बहन एवम आवासीय कक्षाओं में पूरा समय दान करने वाले गुरुजी कुलदीप बारोट व राकेश पंचोली का प्रतीक चिन्ह भेंटकर एवं उपरणा ओढ़ाकर बहूमान किया गया।प्रभुलालजी त्रिवेदी एवम लता देवी त्रिवेदी का भी समिति सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में कोठारा परियोजना सचिव एवं विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के सह मंत्री किशोर जी भाई साहब,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अशोक जी सुथार,जनजाति शिक्षा समिति के क्षेत्रीय सचिव मानेग पटेल, विद्या निकेतन बागीदौरा के संस्था प्रधान कल्पेश ठाकुर एवं पवन भावसार की उपस्थिति भी कार्यक्रम में रही।

पूर्ण कालीन एक माह की आवासीय कक्षाओं का प्रतिवेदन राजेश त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें भैया बहनों की दिनभर की दिनचर्या एवं क्रियाकलाप सबके समक्ष रखे गए।

कार्यक्रम में प्रबंध समिति पदाधिकारी प्रकाश गामोट, शंकर लाल त्रिवेदी,रमेश व्यास, निरंजन जैन,महावीर रावल अभिषेक जानी,पंकज पंचाल,ललित गामोट, आदि की उपस्थिति रही।

अध्यक्षीय आशीर्वचन प्रेमशंकर पंचाल ने प्रस्तुत किया, आभार अभिषेक जानी ने माना एवं संचालन राकेश पंचोली ने किया

टिप्पणियाँ