*रावतोडा जोहडा विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बरसे भामाशाह*
ग्राम पंचायत डोकन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतोडा जोहडा में वार्षिक उत्सव एवं सरस्वती माता के मंदिर का अनावरण पाटन ACBEO श्री इन्द्राज जी यादव की अध्यक्षता किया गया । इस अवसर पर भामाशाहों ने जमकर पैसों की बारिश की। भामाशाहों में
श्री उमराव जी डोई 51हजार रुपए,श्री रामस्वरूप जी दौराता वस्कूल स्टाफ ने 21-21हजार रुपए व श्योराम जी फागना,टोडा राम डोई,रामकुमार जी डोई.रामस्वरूप जी डोई,प्रकाश जी डोई,प्रहलाद जी डोई की पत्नी श्रीमती मूर्ति देवी,बनवारी तंवर,दिनेश पोसवाल,रोहतास पायला, हीरालाल जी मैग्जीन आदि ने11-11 हजार का योगदान वश्री राम मुनीमजी समाज सेवक, जगदीश लोमोड,दीपचंद जी पोसवाल,कृष्ण यादव,घनश्याम पायलावअंबेडकर सेवा समिति द्वारा 51-51सौ रुपए का योगदान दिया
इसी कड़ी में कृष्णा माइंस व ठेकेदारों द्वारा एक बड़े हॉल विद्यालय की चारदीवारी द्रोणाचार्य शर्मा नृसिंह कंपनी दिल्ली द्वारा विद्यालय का मेन गेट व11 हजार रुपए,श्योराम फागणा द्वारा दो लोहे के झूले इन सब की लागत लगभग 36 लाख रुपए होगी। सरस्वती मन्दिर निर्माण श्री महादेव वर्मा ने करवाया जिसकी लागत 1 लाख 50 हजार है ।
कार्यक्रम में डोकन सरपंच प्रतिनिधि बलराम गिराटी ,वीनस गुप्र के नन्द सिंह राठौड़ , हरिओम क्रेशर से रामनिवास सैनी,जि.प.स.राजपाल डोई,पीईईओ नवीन टाक, डाईट सीकर से श्रीमती सरोज लोयल, प्र.अ.आन्नद सिंह भाटी, श्री रामचंन्द्र मणकस,श्री दीपचंद व पीईईओ क्षेत्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।