जयपुर आखिरकार कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की मेहनत रंग लाई

 जयपुर 

आखिरकार कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की मेहनत रंग लाई 


2 महीने से लापता दो बच्चियों को पुलिस ने खोज निकाला 

लखनऊ से दोनों बच्चियों को किया दस्तयाब

लखनऊ में पिछले डेढ़ महीने से बच्चियां कर रही थी डोर टू डोर मार्केटिंग 

करीब 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी बच्चियों को खोजने में जोर-शोर से जुटे थे 

महेश नगर थाना इलाके से 3 फरवरी को लापता हुई थी दोनों बच्चियां 

बच्चों को खोजने के लिए एसआईटी की टीम का भी किया था गठन 

कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव प्रतिदिन कर रहे थे मामले की मॉनिटरिंग 

बच्चों के मिल जाने के बाद पुलिस ने ली अब राहत की सांस 

बच्चियों को सकुशल लखनऊ से जयपुर ला रही है पुलिस

टिप्पणियाँ