सपा नेता आजम खान को लेकर AIMIM का बड़ा दांव, पार्टी में शामिल होने का पत्र भेजकर दिया न्यौता

 सपा नेता आजम खान को लेकर AIMIM का बड़ा दांव, पार्टी में शामिल होने का पत्र भेजकर दिया न्यौता


सुभाष तिवारी लखनऊ

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजनीति से सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।पार्टी से नाराज बताए जा रहे आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल होने का न्यौता दिया है।

आजम खान को एक पत्र भी लिखा है और यह पत्र हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मंजूरी के बाद भेजा गया है।


पार्टी प्रवक्ता ने मोहम्मद फरहान ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को एक पत्र भेजा है। 3 पन्ने के पत्र में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों की कतई हमदर्द नहीं है। वह मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह समझती है।पिछले 3 सालों में आजम खान और उनके परिवार के लिए अखिलेश यादव व उनके सिपहसालारों ने कोई ठोस आवाज नहीं उठाई है।पत्र में आगे कहा गया है कि इसलिए आजम खान से अपील है कि वे एमआईएमआईएम में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं की रहनुमाई करें और असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर मुसलमानों को सियासी पहचान दिलाए।


पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान से जेल में मिलने का समय भी मांगा है।अगर आजम खान अपनी मंजूरी देते हैं तो एमआईएमआईएम के नेता आजम खान से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने का न्यौता देंगे।आजम खान को एआईएमआईएम की तरफ से भेजे गए पत्र को असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा मुस्लिमों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।


बताया जा रहा है कि आजम खान समाजवादी पार्टी के मुखिया अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं।हाल ही में आज़म खान के मीडिया प्रभारी ने एक बयान भी जारी किया था,जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बदबू आती है।उन्होंने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव ने आजम खान को जेल से रिहा करने के लिए कुछ नहीं किया।

टिप्पणियाँ