अराजक तत्वों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया कदम*

 *अराजक तत्वों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया कदम*


सुभाष तिवारी लखनऊ


*प्रतापगढ़ पट्टी* 

पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत समाज में समय-समय पर होने वाली आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के ऊपर कार्यवाही को अंजाम दिया है । कंधई पुलिस ने 7 लोगों पर 151 तथा समाज ने परिशांत बनाए रखने के लिए 107/116 भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई किया है । कंधई थाना क्षेत्र में 50 से अधिक गांव आते है जिसमें कई ऐसे अराजक तत्व जो समय समय पर पाबंद किए जाते हैं कंधई पुलिस ने मंगलवार को ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए 107 ,116 तथा 151 सीआरपीसी के तहत कारवाई किया है पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर मारपीट के साथ वर्चस्व को लेकर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है किसी के साथ कोई घटना घटे इसके लिए 7 लोगों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है जिससे समाज में सामाजिक समरसता कायम रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र