शादी से एक पखवारे पहले युवक घर से लापता, लखनऊ गाड़ी ले जाने की बात कहकर घर से निकला,

 *शादी से एक पखवारे पहले युवक घर से लापता, लखनऊ गाड़ी ले जाने की बात कहकर घर से निकला,


चाचा ने थाने में दी तहरीर*

सुभाष तिवारी लखनऊ


*प्रतापगढ़ पट्टी*

शादी से एक पखवारे पहले घर से युवक लापता हो गया । वह पेशे से ड्राइवर था और लखनऊ जाने की बात कह कर घर से निकला था । 4 दिन बाद जब युवक घर पर नहीं पहुंचा तो उसके चाचा ने पट्टी कोतवाली में पहुंचकर युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी , और उसे ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर लेने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है ।

   पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सलाहपुर गांव का रहने वाला सचिन कुमार( 24) पुत्र दयाराम वाहन चालक है। क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर ड्राइविंग का काम करता है । 

बीते 11 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे उसने घरवालों से बताया कि वह किसी की गाड़ी लेकर लखनऊ जा रहा है शाम तक वापस लौट आएगा । शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए । नात रिश्तेदार तथा संभावित स्थानों पर युवक का पता किया गया लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला तो चाचा राजबहादुर ने पट्टी कोतवाली में पहुंचकर युवक के लापता होने के बारे में सूचना दिया।


27 अप्रैल को है शादी, एक साल पहले तय हुई थी शादी।


लापता सचिन कुमार किसी की व्यक्तिगत गाड़ी नहीं चलाता था जरूरत पड़ने पर लोग फोन नंबर से उसे बुला लेते थे। सचिन की शादी 12 दिन बाद 27 अप्रैल को है 11 अप्रैल से वह घर से गायब है । युवक का मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा है। युवक के लापता होने से घर के सभी लोग परेशान हो चुके हैं । वही तहरीर लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ