आबापुरा क्षेत्र मे बाइक चोरी का अभियुक्त एमपी के सैलाना से चुराई बाइक के साथ गिरफ्तार जेल भेजा

 जनतंत्र की आवाज बांसवाडा ब्यूरो जगदीश चावडा

आबापुरा क्षेत्र मे बाइक चोरी का अभियुक्त एमपी के सैलाना से चुराई बाइक के साथ गिरफ्तार

जेल भेजा



बांसवाडा जिला क्षेत्र की सीमा से सटे थाना आबापुरा थाना पुलिस ने थाना क्षैत्र मे बिना नंबर की बाईक से घुमते संदिग्ध को एमपी के सैलाना से चुराई बाइक के साथ गिरफ्तार किया ।अज्ञात बदमाशो की तलाश ,पतरेसी और धरपकड को लेकर बांसवाडा पुलिस अधिक्षक राजेश मीणा द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी के निर्देशन मे थाना क्षेत्र की गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया जहा न्यायालय मे पेश करने के बाद जेल भेजा गया ।आबापुरा थानाधिकारी गजवीरसिंह सौलंकी ने बताया कि आरोपी एमपी के सैलाना से चोरी की गयी बाइक पर आबापुरा क्षेत्र मे संदिग्ध अवस्था मे घुम रहा था जहा जरिये मुखबिर एमपी के बाजना थाना क्षेत्र रतनगढ पीठ निवासी विनोद पिता मंगला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जहा आरोपी ने अपने मित्र द्वारा बाइक चोरी करना बताया इस आशय मे 5 मार्च को रामगढ गांव थाना आबापुरा निवासी दोलसिंह पिता लक्ष्मण ने उसके घर मेहमान आए उसके जीजा तथा स्वयं की दोनो बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इससे पहले पुलिस टीम एमपी के ठिकरिया निवासी अरविंद पिता जगमाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है ...गठित टीम मे एस एच ओ सौलंकी के साथ, हेड कांस्टेबल खोमचंद,बालचंद,भागचंद,

भगवतीलाल,चंदुलाल आदि शामिल रहे.

फोटो विडियो 

एमपी के सैलाना से चूराई बाइक के साथ आबापुरा पुलिस के शिकंजे मे आया आरोपी

टिप्पणियाँ