*पुरानी रंजिश में महिला तथा उसकी सास को आरोपियों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा, सांस के साथ कोतवाली पहुंची महिला, लगाई इंसाफ की गुहार*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*प्रतापगढ़ पट्टी*
पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला को आरोपियों ने भद्दी गालियां देते हुए जमकर लाठी डंडे से मारा पीटा । पीड़ित महिला को बचाने आई उसकी सास को भी आरोपियों ने पीट दिया। पीड़ित महिला अपनी सास के साथ पट्टी कोतवाली पहुंची और मामले में शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है ।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दोनवा गांव की रहने वाली धर्मिला पत्नी मुन्ना सिंह सोमवार को पट्टी कोतवाली पहुंची और उसने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके बगल के रहने वाले दो आरोपी पुरानी रंजिश के कारण उसे हमेशा परेशान करते रहते हैं । उसने बताया कि आरोपित रविवार की सुबह उसके घर के सामने पहुंचे और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर पीड़ित महिला को आरोपियों ने लाठी-डंडे से भी मारा पीटा।
बीच-बचाव करने आई सास कलावती को भी आरोपियों ने हाथ तथा लात घूसों से उसे पीटकर जख्मी कर दिया। पीड़ित महिला शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो उसकी जान बच सकी। उसने तत्काल डायल 112 पुलिस को फोन कर के मामले में अवगत कराया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची । पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपीगण उसे आए दिन जान से मारने की धमकी देते हुए उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। पुलिस शिकायती पत्र लेने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है।