बेलगाम के सामाजिक कार्यकर्ता राजश्री ताई राजेश तुडयेकर ने पारधी समुदाय के चालीस परिवारों को गोद लेकर महाराष्ट्र को एक आदर्श दिया

 बेलगाम के सामाजिक कार्यकर्ता राजश्री ताई राजेश तुडयेकर ने पारधी समुदाय के चालीस परिवारों को गोद लेकर महाराष्ट्र को एक आदर्श दिया



 पुणे स्नेहा उत्तम मडावी 


नायगांव के हवेली तालुका में पुणे जिले के एक छोटे से गांव मुलमुथा नदी के तट पर स्थित सुंदर ऐसे गांव में पारधी समुदाय के चालीस परिवारों को दिव्यांग और विधवा महिलाओं को गोद लेकर किट वितरित किया गया। इस अवसर पार बेलगाम के सामाजिक कार्यकर्ता राजश्री ताई राजेश तुडयेकर ने कहा मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे गांव में सम्मानित कर सेवा का मौका प्रदान किया है। यह मेरी नियति है जिसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकती। मेरा सपना था कि में अपने जिंदगी मे अपने पिता का नाम रोहन करुंगी। में सांगली जिले मे रेहनेवाली गरीब घर कि रेहेनेवाली लाडकी, लेकिन समाज के प्रति जिगण्यासा और जो चीजे मुझे पाठशाळा जाते समय पर नहीं मिली जैसे कि किताब नोट बुक्स, पेन्सिल रबर इत्यादी इसलिये में आपण बचपन्न इन बाचोमे में दखती, जो चीजे मुझे नहीं मिली असे इन छोटे छात्र को देकार अपने आप में ख़ुशी मेहुसूस करती राही हूँ। यही कारण है कि हमेशा हर साल किताबों, नोट बुक्स, पेन जैसे चीजे और हमेशा गरीब परिवारों को किट देती राही हूँ। इस बार कूच अलग करना चाहती थी इसलिये मैने सोचा कि जीन पारधी समुदाय का कोई समर्थन नहीं कर रहा, जंगल में रहकर शिकार करने वाला यह समुदाय गांव में बसा नहीं है, कोई घर की जगह नहीं है, कोई शिक्षा नहीं है मैं उन्हें शिक्षित करुंगी।


उन्होने प्रोत्साहन दिया और सरकार की योजनाये जैसे कि सिलाई मशीन, मिर्च कांडप, आटा चक्की, ब्यूटी पार्लर, छोटे-बड़े व्यवसायों के बारे में जानकारी दी, और कहा कि अगर आप में हिम्मत हो तो आप एक बड़े उद्योगपति बन जाएंगे... 


कर्नाटक राज्य कि समाज सेविका जो हार वक्त किसी ना किसी को सहायता करणे के लिये हमेशा आज राहती वो राज्यश्री ताई राजेश तुडयेकर, 50 परिवारों को किट बांटी और 40 परिवारों को गोद लेकर महाराष्ट्र को एक आदर्श दिया।


उनके काम को देखकर, महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से पुरस्कार प्राप्त हुआ है ,उन्हें मुख्य अतिथि उपस्थित राजेश तुडयेकर, आदर्श माता शेवराई ज्ञानदेव भोसले ,ज्ञानदेव शिलेदार भोसले, तुकाराम ज्ञानदेव भोसले, समाजसेविका सुरेखा तुकाराम भोसले, सुजाता ज्ञानदेव भोसले, अखिल भारतीय मराठी फिल्म निर्माता निगम के उपाध्यक्ष पत्रकार सुनिल ज्ञानदेव भोसले, पत्रकार, स्नेहा उत्तम मडावी, प्रदीप सुतार, रेवण कुटे, मारुती दामामे, वैशाली भोसले, सचिन भोसले, साईप्रसाद महेंद्रकर अश्विनी आरंडे ,दादासो गायकवाड, नभी शेक ,भूपेंद्र माळी, शुभम सूर्यवंशी शुभकामनाएं दि।

टिप्पणियाँ