नगर निगम की लापरवाही एक जांच दो रिपोर्ट कौन सी सही है यह तय नहीं कर पा रहा नगर निगम

 जयपुर मणिपाल हॉस्पिटल सीकर रोड विद्याधर नगर मैं अग्निशमन विभाग द्वारा की गई जांच मैं लीपापोती का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजू देवी मैं एक शिकायत मणिपाल हॉस्पिटल में व्याप्त सेट बैंक अग्नि सैमसंग के उपकरण की पूर्ण व्यवस्था तथा पार्किंग की व्यवस्था हॉस्पिटल में नहीं होने का मामले की एक शिकायत मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दी थी जिस पर

मुरलीपुरा उपायुक्त कितने की गई जांच रिपोर्ट मुरलीपुरा उपायुक्त द्वारा की गई जांच रिपोर्ट




अग्निशमन अधिकारी द्वारा जांच कर पूर्ण गलत रिपोर्ट पेश की गई इसके पश्चात परिवादी मंजू देवी ने आयुक्त नगर निगम को उक्त मामले की जांच हेतु एक शिकायत संगलन कर के फिर दी जिसकी जांच मुरलीपुरा उपायुक्त नगर निगम द्वारा की गई जांच में मुरलीपुरा उपायुक्त ने शिकायत के तत्वों को सही मानते हुए अपनी रिपोर्ट पेश की गई जोकि सही थी दोनों अधिकारियों द्वारा की गई जांच हो की रिपोर्टों को अलग-अलग रिपोर्ट होने के कारण अभी तक मामला अधर झूल में डाल रखा है परिवादी मंजू देवी ने उचित कार्रवाई करने के लिए आयुक्त व जिला कलेक्टर को एक शिकायत और दी दीहै और शिकायत में लिखा है कि उक्त दोनों अधिकारियों की जांच मैं एक सही है एक गलत जाट दी गई है जिससे प्रतीत होता है कि एक अधिकारी ईमानदार है दूसरा बेईमान है परिवादी मंजू देवी ने उच्च अधिकारियों से मांग की गई है कि मणिपाल हॉस्पिटल में मै व्याप्त कमियों को पूर्ण करने के निर्देश या उचित कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है जिससे कोई भी जनहानि नहीं हो सके

टिप्पणियाँ