कुशलगढ़ आमजन को कोई परेशानी ना हो वीरेंद्र राठौड़*


 *कुशलगढ़  आमजन को कोई परेशानी ना हो वीरेंद्र राठौड़*



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

कुशलगढ़ तहसीलदार पद पर कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात *तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़* ने कहा कि आमजन को कोई परेशानी न हो और किसी भी कार्य के लिए किसी को परेशान ना होना पड़े यह प्रयास कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे

जनता के प्रति संवेदनशील बनने पारदर्शी तरीके से कार्य करने और जनता के प्रति अच्छा वातावरण बनाने की बात कही

 राठौर ने कहा कि उन्हें सभी अधिकारी कर्मचारियों को शासन के निर्देशों के दायरे में रहकर कार्य करें कार्यालय में अपने कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का शीघ्रसमाधान किया जाए उनकी समस्या हल करने के लिए अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील बने कोई भी गलत आचरण ना करें अपने कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें

इस अवसर पर विदाई लेने वाले *तहसीलदार नितिन मैंरावत* ने कहा कि कुशलगढ़ क्षेत्र की सेवा का जो मौका मिला है मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है यहां जनजाति क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जो प्रयास किए आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जिससे मुझे एक सुखद अनुभव हुआ है यहां की जनता व विभागीय अधिकारी कर्मचारी का पूरा सहयोग

*इस अवसर पर नायब तहसीलदार विजय लाल कोठारी पटवारी निलेश नारायण लाल चक्रेश कोठारी रामरैकगोदारा आदि उपस्थित थे*

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र