*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*
*झुंझुनूं के स्काउट्स होगें राज्यपाल से सम्मानित*
झुंझुनूं :- 19 अप्रैल, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार अवार्ड समारोह का आयोजन बांसवाड़ा में दिनांक 21 से 25 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है। इस अवार्ड समारोह में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र द्वारा झुंझुनूं जिले के श्री टिबडेवाल उ.मा.बाल शिक्षण संस्थान, गांगियासर के स्काउट रोहित कुमार एवं झुंझुनू के रोवर स्काउट संदीप कुमार कुमावत को राज्य पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सत्र 2021-22 में जिले के 23 रोवर स्काउट्स एवं 156 स्काउट्स ने राज्य पुरस्कार अवार्ड के लिए अर्हता अर्जित की है लेकिन इन दोनों होनहारों को राज्य पुरस्कार अवार्ड रैली के लिए चयनित किया गया है। दोनों स्काउट्स को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय में सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने माला पहनाकर राज्य पुरस्कार अवार्ड समारोह बांसवाड़ा के लिए रवाना किया
इस अवसर पर श्री टिबडेवाल उ.मा.वाल शिक्षण संस्थान गांगियासर के प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुर्जर, डाईट वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. राजबाला ढ़ाका, व्याख्याता पुष्पा शेखावत, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, रोवर लीडर विक्की कुमार, गाइडर सुनिता गाइडर विजेयता कुमारी, एस.जी.वी. अमरचन्द बियाण, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार, रोवर अनिल चौपड़ा सहित बी.एस.टी.सी. प्रशिक्षु शिविरार्थी उपस्थित रहे।