यूपी मे बुजुर्ग महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा,

 *यूपी मे बुजुर्ग महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा,


मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया ये बड़ा ऐलान*


*उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी बुजुर्ग महिलाओं की फ्री बस यात्रा की घोषणा की थी। अब इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।*

सुभाष तिवारी लखनऊ


लखनऊ । उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए विशेष कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। योगी सरकार इस योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी में है। योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि यूपी में जल्द ही नई योजना को लॉन्च कर दिया जाएगा।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि यूपी में जल्द ही महिलाओं के लिए परिवहन विभाग की ओर से नई योजना लाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत यूपी परिवहन की बसों में सफर करने वाली 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए बस में अलग से केबिन बनाए जाएंगे। यूपी परिवहन की बसों में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था होगी।


*संकल्प पत्र में भी किया था जिक्र*


भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव 2022 के अपने संकल्प पत्र में भी बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा का वादा किया था। सरकारी स्तर पर पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं को अगर यह सुविधा मिलती है तो दिल्ली और राजस्थान के बाद इसका स्थान आ जाएगा। विभागीय स्तर पर बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी ही प्रदेश की 60 से ज्यादा उम्र की महिलाओं को फ्री में बस यात्रा की सुविधा मिल जाएगी।


*खर्च का भी किया गया है आकलन*


बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा कराने पर आने वाले खर्च का आकलन भी सरकार के स्तर पर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना पर सरकार को सालाना करीब 264 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। परिवहन विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव पर राज्य सरकार की ओर से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इसे जमीन पर लागू किया जाएगा। परिवहन विभाग की ओर से यूपी परिवहन की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की यात्रा के बारे में सर्वे कराया गया है।

बुजुर्ग महिलाओं को कहीं भी आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। इस संबंध में चुनावी रैलियों में भी कहा गया था कि बुजुर्ग महिलाओं को अगर शहर में रहने वाले अपने बच्चों के पास या फिर गांव जाने का मन करेगा तो वे बिना किसी हिचक जा पाएंगी

टिप्पणियाँ