कुशलगढ़ गणगौर की पूजा से सुख समृद्धि की कामना की जाती पायल* *सोनी*
*कुशलगढ़  गणगौर की पूजा से सुख समृद्धि की कामना की जाती पायल* *सोनी*
*ललितगोलेछा की रिपोर्ट*
*पायल विनय सोनी* बताती है कि गणगौर के दिन भगवान शिव जी की पूजा की जाती है महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती है अगर अविवाहित महिलाएं इस व्रत को रखी है तो से मनचाहे पति मिलने का आशीर्वाद मिलता है साथ ही क्षेत्र में खुशहाली समृद्धि की कामना की जाती है
पूर्व पालिका अध्यक्ष ललिताओमप्रकाश सोनी बताती है कि विगत 15 वर्षों से अधिक से हमारे निवास पर गणगौर की पूजा अर्चना की जाती है यहां नगर नगर की महिलाएं आकर गणगौर की पूजा करती है सोनी बताती है कि होली के दूसरे रोज से पूजा अर्चना प्रारंभ की जाती है जो आज 16 दिन तक पूजा अर्चना जारी रहती है
सोनी हाउस से गणगौर की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई जगह जगह गणगौर का स्वागत किया गया महिलाएं अपने सर के लिए चल रही थी शोभा यात्रा सोनी हाउस पहुंची जान प्रसाद वितरण किया गया 
इस अवसर पर पायल सोनी पूजा सोनी मेघा सोनी चेतना सोनी मोनिका सोनी राजकुमारी सोनी क्षमता सोनी टीना सोनी नेभी सेवाएं दी
टिप्पणियाँ