पैसे की मांग पड़ा युवक पर भारी, प्रधानपति उसके भाई और पिता ने लाठी डंडों से की पिटाई*

 *पैसे की मांग पड़ा युवक पर भारी, प्रधानपति उसके भाई और पिता ने लाठी डंडों से की पिटाई*


सुभाष तिवारी लखनऊ


*प्रतापगढ़पट्टी*

आपदा राहत के नाम पर प्रधापति को युवक ने पैसा दिया, लेकिन जब आपदा राहत का पैसा खाते में नहीं आया तो युवक ने प्रधान पति से इसकी मांग की तो प्रधानपति का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया, वह उसका भाई और पिता ने उसे जमकर मारा पीटा । पीड़ित युवक ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपी प्रधान पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस शिकायती पत्र लेने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है ।

    पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव का रहने वाला सुरेंद्र वर्मा उर्फ पप्पन पुत्र अमरनाथ बुधवार की दोपहर पट्टी कोतवाली पहुंचा शिकायती पत्र देकर उसने आरोप लगाया कि उसने कुछ दिन पहले सरकार द्वारा आपदा राहत का लाभ लेने के लिए प्रधान से बात किया था । प्रधान ने इसके लिए सुविधा शुल्क के रूप में 1000 रुपये की मांग की थी । 

युवक ने राहत कोष का पैसा आ जाए इसके लिए प्रधान को 1000 रुपये दे दिया ,लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद जब राहत कोष का पैसा पीड़ित के खाते में नहीं आया तो वह ग्राम प्रधान से अपने पैसे मांगने लगा, इस पर ग्राम प्रधानपति बिफर पड़ा और युवक को मारने पीटने लगा। इतने में प्रधानपति के भाई और पिता ने भी लाठी-डंडों से पीड़ित को पीटकर जख्मी कर दिया ।

पीड़ित युवक बुधवार को पट्टी कोतवाली पहुंचा और शिकायत पत्र देकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है पुलिस शिकायती पत्र लेने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ