पट्टी में लेखपाल पर पचास हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप, पीड़ित ने उपजिलाधिकारी पट्टी को दिया शिकायती पत्र

 *पट्टी में लेखपाल पर पचास हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप, पीड़ित ने उपजिलाधिकारी पट्टी को दिया शिकायती पत्र


सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी नवीन पपरती की जमीन को एक व्यक्ति से खाली करा कर दूसरे व्यक्ति को देने और उसके नाम करने के मामले में उप जिलाधिकारी पट्टी को शिकायती पत्र देकर पीड़ित व्यक्ति ने लेखपाल पर पचास हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसने पैसा देने से इनकार किया तो लेखपाल उसके विपक्षी को उक्त जमीन उसके नाम कर रहा है ।

 पट्टी तहसील क्षेत्र के भैदपुर गांव का रहने वाला विजय बहादुर पुत्र रामबली मंगलवार की दोपहर पट्टी तहसील पहुंचा । उप जिलाधिकारी पट्टी को दिए गए शिकायती पत्र में उसने आरोप लगाया कि उसके क्षेत्र का रहने वाला लेखपाल उससे पचास हजार रिश्वत के रूप में मांगा , जिस पर उसने इंकार कर दिया। पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया कि नवीन परतीकी जमीन पर उसका बहुत पुराना कब्जा था। उक्त जमीन को लेखपाल खाली कराकर के उसके विपक्षी को उस पर कब्जा करा रहा है। पीड़ित का कहना है कि जब इस बात के लिए उसने आपत्ति जताई तो लेखपाल ने उससे पचास हजार रुपये की मांग की । पीड़ित ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई जिस पर उसने आरोप लगाया कि लेखपाल विपक्षी से पैसा लेकर उक्त नवीन परती की जमीन पर कब्जा करा रहा है। शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने अवैध कब्जा हटाने तथा संबंधित लेखपाल पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उप जिलाधिकारी शिकायत पत्र लेकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र