लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद परिवार द्वारा संस्कृत भारती क़े सहयोग से 11 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ उद्घाटन*

 *लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद परिवार द्वारा संस्कृत भारती क़े सहयोग से 11 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ उद्घाटन*



*देवभाषा संस्कृत ही है समस्त भाषाओं क़ी आधार*


लक्ष्मणगढ


लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद परिवार द्वारा संस्कृत भारती के सहयोग से 11 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आज सेवा मंदिर कार्यालय के वातानुकूलित हॉल में मंचासीन अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एनके जाजोदिया संस्कृत स्कूल के प्राचार्य डॉ श्री भवानी शंकर शर्मा ने की जबकि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा भाभा परमाणु अनुसंधान के वैज्ञानिक नरेंद्र जोशी राजकीय संस्कृत कॉलेज के पूर्व प्राचार्य भंवर लाल शर्मा नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष पवन गोयनका महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनीता पुजारी सचिव सोनू सोमानी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप बजाज प्राचार्य जगदीश प्रसाद स्वामी मंचस्थ थे !

वक्ताओं ऩे संस्कृत भाषा क़े बारे में बताते हुए प्रचार प्रसार क़ी बात कहीं और इसे कम्प्यूटर की श्रेष्ठ और उपयुक्त भाषा बताते हुये इसमें छिपे ज्ञान को जानने की आवश्यकता पर बल दिया । सम्भाषण शिविर इसमें मील का पत्थर साबित होगा ।

शिविर संयोजक छगनलाल शास्त्री नागरिक परिषद क़े शशिकांत पुजारी प्रवीण शर्मा युवा प्रकोष्ठ सचिव मयंक शर्मा एवं चंद्रशेखर जोशी ऩे आगुन्त्को क़ा स्वागत किया ! राजेश डोटासरा महावीर डोटासरा अशोक शर्मा एवं रामचन्द्र नारनौलिया ऩे संस्कृत भाषा में गीत गायन कर वातावरण में मिठास का अहसास कराया ! उपाध्यक्ष छगनलाल शास्त्री में स्वागत भाषण एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप बजाज ऩे आभार जताया ! 

 इसके बाद संस्कृत भारती के दक्ष प्रशिक्षकों ने आगन्तुक संस्कृतनुरागी जनों को प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र