देवर्षि नारद जयंती- पत्रकार सम्मान समारोह 16 को, आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर होंगे मुख्य वक्ता

 देवर्षि नारद जयंती- पत्रकार सम्मान समारोह 16 को, 

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर होंगे मुख्य वक्ता 



जे पी शर्मा 


जयपुर, 12 मई। विश्व संवाद केन्द्र की ओर से देवर्षि नारद जयंती और प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन, 16 मई, अपरान्ह 3 बजे से नारद सभागार, पाथेयकण संस्थान, मालवीय नगर में होगा। समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय, प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर होंगे। वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीणचंद्र छाबड़ा मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेईसीआरसी विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैन अमित अग्रवाल करेंगे। 

विश्व संवाद केन्द्र के सचिव डॉ. ईश्वर बैरागी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय नारद सम्मान के लिए उन सभी पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं, जो राजस्थान में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक चैनल, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया, फोटो या कार्टून के माध्यम से पत्रकारिता करते हुए राष्ट्रीयता, सामाजिक जीवन, समरसता या पर्यावरण जैसे विषयों को प्रभावी रूप से उठाते रहे हैं। कार्यक्रम में पत्रकार, पत्रकारिता के छात्र और प्राध्यापक और गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार जगत में महर्षि नारद को आदि पत्रकार माना जाता है। हिंदी पंचांग के अनुसार, साल के तीसरे महिने ज्येष्ठ के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को नारद जन्म हुआ था। पूरे भारत नारद जयंती को पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व संवाद केन्द्र की ओर से इस दिन पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पत्रकारों को ‘नारद सम्मान’ से सम्मानित किया जाता है। विश्व संवाद केन्द्र जयपुर ने 2011 में इसकी शुरुआत की। 2019 में पिछला कार्यक्रम हुआ था। कोरोना के चलते 2020-21 में कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र