इप्का फैक्ट्री के पास महु नीमच हाइवे पर कार दुर्घटना कुशलगढ के एक छात्र की मौत ,चार अन्य घायल रविवार शाम की घटना,कार के परखच्चे उड़े

 बांसवाडा जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

इप्का फैक्ट्री के पास महु नीमच हाइवे पर कार दुर्घटना

कुशलगढ के एक छात्र की मौत ,चार अन्य घायल


रविवार शाम की घटना,कार के परखच्चे उड़े



बांसवाडा जिले के कुशलगढ नगर से कार लेकर घुमने गये दोस्तो की कार दुर्घटना होने से कक्षा दस मे पढने वाले 15 वर्षिय  पंचाल समाज के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी वहि कार मे सवार अन्य चार दोस्त गंभीर घायल हो गये जिनका रतलाम जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी है मिली जानकारी अनुसार कुशलगढ से स्विफ्ट डिजायर कार मे सवार होकर रविवार दोपहर को पांच के करीब दोस्त घुमने निकले थे कि जावरा से रतलाम की और आने के दौरान इप्का फैक्ट्री के पास महू नीमच हाइवै पर कार स्पीड मे चलती कार का संतुलन बिगडने से कार पलटी खा गयी हादसा इतना भयंकर था कि कारके मौके पर परखच्चे उड़ गये वहि कार मे सवार सभी युवक गंभीर घायल हो गये जिनमे कुशलगढ निवासी गगन पुत्र दिलिप पंचाल उम्र 15 वर्ष जो कि कक्षा 10 की परीक्षा देकर कस्बे मे ही व्यापारी के यहा मजदूरी करता था जो कि दुघर्टना मे गंभीर घायल होने से मौके पर पहूंची हाइवे मोबाइल यूनिट पुलिस ने सभी को जिला चिकित्सालय रतलाम भर्ती कराया पंचाल गगन की हालत ज्यादा गंभीर होंने पर रतलाम से इंदौर के लिए रेफर किया जहां बिच रास्ते मे मौत हो गयी दुर्घटना रविवार शाम छ बजे करीब की बताई जा रही है दुर्घटना मे घायल अन्य का उपचार जारी है वहि गगन के शव का पीएम होकर शव कुशलगढ लाने के लिए परिजन रतलाम मे ही है इधर दुर्घटना की सूचना और छात्र गगन की मौत पर कुशलगढ क्षेत्र के संपूर्ण पंचाल समाज सहित नगर मे शोक की लहर है उक्त जानकारी मृतक गगन के काका मोहकमपुरा निवासी रामचंद्र पंचाल ने दी।

फौटौ रतलाम जिला क्षेत्र मे दुर्घटना मे मौके पर उठे कार के परखच्चे मौजूद लोग 

दुर्घटना मे मृतक कुशलगढ निवासी गगन पंच

टिप्पणियाँ