कुशलगढ़ फल व सब्जी के थोक स्थान उपलब्ध होने से रोजगार बढ़ेगा खड़िया*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो रिपोर्ट*


*कुशलगढ़  फल व सब्जी के थोक स्थान उपलब्ध होने से रोजगार बढ़ेगा खड़िया*



*ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक कुवे काश्तकारों को मिलेंगे तो सब्जी पैदावर के माध्यम से रोजगार बढ़ेगा डामोर*

कुशलगढ़ से 2 किलोमीटर दूर केंद्रीय भंडारण गृह परिसर में नगर पालिका कुशलगढ़ के केंद्रीय भंडारण ग्रह संयुक्त प्रयास से कृषि गोंड मंडी फल व सब्जी थोक मंडी का शुभारंभ समारोह किस *मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने कहा कि केंद्रीय भंडार ग्रह से जहां फल और सब्जी के थोक विक्रेताओं को एक स्थान पर व्यापार करने का एक सुखद स्थान मिलेगा जिसे साथ भंडारण गृह क्षेत्र में यह परी क्षेत्र बहुत बड़ा है जहां ट्राफिक व्यवस्था भी बाधित नहीं होगी और व्यापारियों को नाम मात्र लागत पर गोदाम में आरक्षित जगह मिल रही है व्यापारी अपना व्यवसाय बढ़ाकर क्षेत्र को लोगों को रोजगार देने का प्रयास करें खड़िया

 ने कहा कि हमें राजनीति भेदभाव से ऊपर उठकर क्षेत्र की विकास की ओर कार्य करना होगा खड़िया ने कहा कि समय का परिवर्तन हुआ और आज पहले हम आयोजित भोज में सब्जियां गुजरात और मध्य प्रदेश से लाते थे आज कुशलगढ़ में उपलब्ध हो जाती है काश्तकारों को सब्जी और फल बेचने के लिए थोक में एक स्थान पर आकर अपनी सब्जी के उचित दाम मिल पाएंगे काश्तकारों को स्थानीय स्तर पर ही बाजार उपलब्ध होगा

समारोह के अध्यक्ष

*पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* ने कहा कि फल व कृषि थोक मंडी के अवसर कहा कि हमें अब समय बदलाव हो चुका है ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा योजना के माध्यम से निजी कुए प्रत्येक काश्तकार अपने खेत में कुवै मिले तो पानी सिंचाई के साथ ग्राहक की मांग के अनुसार और फल की पैदावार कर आर्थिक स्थितिजी मजबूत होगी उन्होंने कहा कि काश्तकारों को उसकी उपज का लाभ मिलेगा

*प्रधान कन्हीग रावत* ने कहा कि इतने बड़े परिसर में फल और सब्जी का थोक व्यापार प्रारंभ होने से व्यापारी और काश्तकारों को किसानों को भी लाभ होगा काश्तकारों को अपनी सब्जी बेचने के लिए परेशानी होती थी वह दूर होगी

*इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया* ने कहा कि फल और सब्जी के थोक व्यापार के बाद इस परिसर में कोल्ड स्टोरेज बने तो व्यापारियों का भी लाभ होगा

कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति *सदस्य हंसमुख लाल सेठ* ने कहा कि आज का शुभ दिन की शुरुआत है

*नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* कहा कि पालिका व केंद्रीय भंडारण के साथ जो संयुक्त कार्य हुआ है उसे फल और सब्जी के थोक विक्रेताओं को लाभ होगा

*केंद्रीय भंडारण निगम गुणवत्ता निरीक्षक रवि शंकर शर्मा कहां की फल व सब्जी का उत्पादन क्षेत्र में होता है जहां फल का उत्पत्ति बड़ा है किसानों को स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध हो सकेगा मंडी के माध्यम से थोक व्यापार करने वाले व्यापारियों को काफी लाभ होगा

समारोह विकास अधिकारी *बाल सिंह राणा नगर पालिका *अध्यक्ष बबलू भाई मईडा*

*कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष* *जयंतीलाल कव्वालियां पार्षद महावीर कोठारी महेंद्र कुमार शाह संघ के अध्यक्ष नाना लाल* *माली इस अवसर पर गुणवत्ता निरीक्षक संजय त्रिवेदी* आदि ने अपने विचार व्यक्त किए अतिथियों को स्मृति चिन्ह

टिप्पणियाँ