मोहकमपुरा मे फोलोअप शिविर का आयोजन कुशलगढ़ तहसीलदार ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
कुशलगढ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहकमपुरा में गुरुवार को प्रशासन गांव के संग फोलोअप शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शिविर प्रभारी कुशलगढ़ तहसीलदार विरेन्द्र सिंह ने विभागवार अधिकारियों कर्मचारियों से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, शिविर में पंचायतराज के विभागों ने अपनी उपस्थिति दी शिविर प्रभारी तहसीलदार विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुर्व में राजस्थान सरकार ने प्रशासन गांव के संग अभियान चलाया था तब अभियान में आशातित सफलता प्राप्त हुई थी,जिसमें बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़ का अच्छा व सराहनीय कार्य रहा था जो ग्रामीण व पात्र योजनाओ के आवेदन मे वंचित रह गये जिसको लेकर फोलोअफ शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इन शिविरों में भी आमजनों की शिकायतों समस्याओं का समाधान शिविरों में किया जा रहा है, शिविर में कुशलगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी भरत कुमार ने पंचायत राज संस्था की जानकारी देते हुए बताया की विधवा पेंशन,बीपीएल में चयनित अभ्यर्थियों को खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना नरेंगा में रोजगार सहित सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है वहीं वंचितों को भी शिविर में लाभ से जोड़ा जा रहा है शिविर में कुशलगढ़ नायब तहसीलदार विजय कोठारी ने जमा बंदी नकल बंटवारे,नाम शुद्दी करण की जानकारी शिविर में दी चिकित्सा विभाग से मोहकमपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाक्टर भुपेश डामोर ने शिविर में कंहा की सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजिवी बिमा योजना लागु की हे उनका भरपूर फायदा उठाएं विभाग के कैलाश गणावा ने कृषि योजनाओ संबंधित जानकारी दी, महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला सुपरवाइजर कलावती लबाना ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओ के बारे में बताया शिविर में बांसवाड़ा से बड़ी सरवा सरकारी रोडवेज बस जो लंबे समय से बंद हे उसे पुंन चालु कराने की मांग की वहि अभियान मे मनरेगा मे आफलाइन उपस्थिति को लेकर भी श्रमिको और ग्रामीणो ने लिखित प्रार्थना पत्र शिविर प्रभारी को देकर घाटा क्षेत्र की मे सर्वर समस्या से अवगत कराया शिविर में भंवरदा पंचायत सरपंच तेरसिंह चारेल, मोहकमपुरा सरपंच सुशीला हिंगाड , सरपंच प्रतिनिधि जैथिंग डामोर गिरदावर रामचंद्र देवदा पटवारी अशोक मुणीया,राकेश निनामा,हुरजी देवदा ग्राम विकास अधिकारी गोतम शर्मा, एलडीसी बजरंग भाटी,लेम्स विभाग से देवीलाल पंचाल, ई मित्र प्लस आपरेटर नारायण सिंगाड, उप सरपंच दिलिप झोडीया सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका सयोगीनी साथीन भी शिविर में मौजूद रहें शिविर में एंबुलेंस की मांग पर भी शिविर प्रभारी को अवगत कराया तथा पंचायत क्षेत्र मए लंबे समय से संचालित आंगनवाडी पाठशाला केंद्र भवन नही होने को लेकर भी संबधित कार्मिको ने प्रार्थना पत्र देकर भवन बनाने की मांग रखी।
फोटो मोहकमपुरा फोलोअप शिविर मे घाटा क्षेत्र मए बंद बडी बडी सरवा बांसवाडा रोडवेज शुरु करने को लेकर प्रार्थना पत्र देते भंवरदा सरपंच सहित अन्य