खाखड़ली गांव में महिला मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाऐ



खाखड़की मेड़ता सिटी

 

अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय के आदेशानुसार आज खाखड़ली गांव में महिला मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए परिंडे


लगाकर अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा के मिशन परिंडे लगाओ अभियान को आगे बढ़ाया इस शुभ अवसर पर नीलम दाधिच भगवती देवी प्रियंका सुमन जाट सुशीला गीता देवी गायत्री दाधिच भीकाराम जोपट जितेन्द्र भरोला सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे जितेन्द्र भरोला ने कहा कि अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा निस्वार्थ भाव से तन मन धन से समर्पित होकर पशु पक्षियों एवं मानव मात्र की सेवा में सदैव अग्रणीय तत्पर रहते हैं जितेन्द्र भरोला ने कहा कि अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा अपने स्वर्गीय माता पिता के इकलौते पुत्र होकर एवं भावण्डा पुर्व राजपरिवार से होते हुए भी राष्ट्र की सेवा करने के लिए शादी विवाह भी नहीं किया जितेन्द्र भरोला ने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन से होने वाली आय भी बेबस असहाय लोगों क लिए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों एवं गौमाता की सेवा के लिए समर्पित करते आ रहे हैं जितेन्द्र कुमार भरोला ने कहा कि प्रेमसिंह भावण्डा किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है जितेन्द्र भरोला ने प्रेमसिंह भावण्डा का मतलब यानी सेवा प्रेमसिंह भावण्डा बेबस असहाय लोगों एवं पशु पक्षियों का स

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र