कुशलगढ़ बेजुबान पक्षी के लिए सकोरे बांधे गए*औ़ नव।

 *कुशलगढ़ बेजुबान पक्षी के लिए सकोरे बांधे गए*




*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

*शिक्षा विभाग की आरपी अहमद रजा पठान व तिलोत्तमा पंड्या* के नेतृत्व में महादेव रोड पर सकोरे पेड़ पर टांग कर बेजुबान पक्षी के लिए पानी की व्यवस्था की

पठान वह पंड्या बताया कि भीषण गर्मी के चलते नदी नाले सूख जाने से बेजुबान पक्षी दाने पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर सकते इस पीड़ा को हमें समझना होगा *चिड़िया बचाओ अभियान* चलते पेड़ पर चिड़िया के लिए दाना पानी रखने के लिए मिट्टी के सकोरे बांधकर संदेश दिया और कहा कि हम सबको इस पुनीत कार्य में आगे आना होगा

टिप्पणियाँ
Popular posts