राज्यसभा सांसद डांगी आज मंगलवार से दो दिवसीय सिरोही जिले के दौरे पर रहेंगे।
आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी आज मंगलवार से दो दिवसीय सिरोही जिले के दौरे पर रहेंगे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया की सांसद नीरज डांगी मंगलवार 10 मई को प्रातः अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर 2 बजे आबूरोड पहुंचेंगे जहा सभी कांग्रेस जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे जोशी ने बताया की इस दौरान सांसद डांगी आमजन की परिवेदना और जनसमस्याएं भी सुनेगे इसके बाद शाम 4 बजे माउंट आबू जायेगे जहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आबू और पालिका पार्षदों की ओर से उनका भव्य स्वागत और मुलाकात का कार्यक्रम होगा सांसद डांगी रात्रि विश्राम माउंट आबू करेगे और बुधवार 11 मई प्रातः माउंट आबू में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत के बाद दोपहर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे अध्यक्ष जोशी ने सभी कांग्रेसजनो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की।