कुशलगढ रतलाम मुख्य मार्ग पेचवर्क अधूरा छोडने से वाहनधारी परेशान कुशलगढ मे जिम्मेदार विभाग नही दे रहा ध्यान

 कुशलगढ रतलाम मुख्य मार्ग पेचवर्क अधूरा छोडने से वाहनधारी परेशान 

कुशलगढ मे जिम्मेदार विभाग नही दे रहा ध्यान



कुशलगढ से रतलाम वाया छोटी सरवा के रास्ते पाटन और एमपी के बाजना को जोडने वाली मुख्य स्टेट हाइवे कहा जाने वाले मार्ग पर कुशलगढ से खाटलीमहुडी चौराहे तक पेचवर्क होना था लेकिन लापरवाही से किरतगढ मे हिरालाल भटेवरा के मकान के आगे से चौराहे तक पेचवर्च अधूरा ही छोड दिया घाटा क्षेत्र की जीवनरेखा कही जाने वाली मुख्य सडक पर गड्डे होने से वाहनधारी खासे परेशान हो रहे है क्षेत्र के जीवन,सुरेश,मुकेश,प्रेमसिंह ,

तोलिया ,कालू आदि ने बताया कि मुख्य मार्ग की सडक पर अधूरा पेचवर्क छोडने सै बडे बडे गड्डे पड गये जो कि जानलेवा है जिसके दूरस्त की मांग की..

फोटो विडियो कुशलगढ रतलाम मार्ग पर घाटा क्षेत्र मे पडे गड्डे

टिप्पणियाँ