रूडिफ और एलएनटी की लापरवाही से आवागमन बांधित

 रूडिफ और एलएनटी की लापरवाही से आवागमन बांधित 



आबूरोड। आबूरोड नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड संख्या 22 में सेंट पॉल स्कूल से शिवाजी कॉलोनी में जाते समय गोलाई पर शिवजी और शीतला माता मंदिर के पास सेंट पॉल हॉस्टल की बिल्डिंग के सट्टे रोड़ के पास एलएनटी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कार्य में रोड़ खोदते समय दो माह पहले रोड़ पर मलबा डाल दिया था जो एलएनटी और रुडिफ के अधिकारियों द्वारा आज तक नहीं हटाया गया। शिवाजी कॉलोनी में आने के लिए एक मात्र रास्ता होने से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ मलबा डाल दिया गया है और और एक कचरे का ढेर लगने से आधे गांधीनगर को इधर से गुजरना पड़ रहा है जिससे भारी परेशानियां होती हैं दोनो तरफ धार्मिक मन्दिर और गोलाई की वजह से ज्यादा परेशानी होती हैं। रूडिफ और एलएनटी के अधिकारियोंं


 और कर्मचारियों का आवागमन उसी रास्ते से होता है लेकिन उनको दो माह से दिखाई नहीं दे रहा है। एक तरफ कचरे का ढेर तो उसी के पास मलबा होने से आदा रोड़ बंद पड़ा है जिससे वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कचरा पात्र रखने के लिए वार्ड पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष को कई बार अवगत कराने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

टिप्पणियाँ