हिसामपुर, टोंक में नशामुक्ति का संकल्प

 हिसामपुर, टोंक में नशामुक्ति का संकल्प

नशामुक्ति अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने हिसामपुर, तहसील देवली जिला टोंक में लोगो को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ ह नशा करने से सामाजिक ,आर्थिक, शारीरिक नुकसान होता है परम्पराओं के नाम पर नशा करना गलत ह नशा करने से विवेक खत्म होता है ओर ब


च्चे अपराध की ओर बढ़ते ह ,परिवार की शांति खत्म होती है ओर पूरा परिवार नष्ट हो जाता है नशा करने के बाद लोग राक्षस जैसा व्यवहार करने लग जाते हैं इसलिए नशा नहीं करते हुए नशे पर होने वाले खर्च को शिक्षा पर खर्च करे इस अवसर पर हिसामपुर सरपंच राजेन्द्र धाकड़, देवीलाल वैष्णव जिलाध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ, सुरेश मीणा मानपुरा,रामदयाल कीर, गोपाल मेघवंशी, जगदीश धाकड़,प्रहलाद धाकड़, मोतीलाल मीणा, वार्ड पंच चोथ मल बिंजारा, बालूराम किर, परमेश्वर किर, निर्मल शर्मा, देवेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा सहित उपस्थित लोगो ने नशामुक्ति की शपथ ली

टिप्पणियाँ