पुलिस अधीक्षक ने किया पट्टी कोतवाली का औचक निरीक्षण, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश*

 *पुलिस अधीक्षक ने किया पट्टी कोतवाली का औचक निरीक्षण, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश* 



सुभाष तिवारी लखनऊ


*पट्टी* 

गुरुवार की शाम प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल अंतिल अचानक पट्टी कोतवाली पहुंच गए उनके कोतवाली पहुंचने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया । इस दौरान उन्होंने थाने का एफआईआर रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आने पर मातहत खुद को दुरुस्त करते हुए दिखाई दिए। उनके पट्टी कोतवाली पहुचने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण करने के दौरान एसपी सतपाल अंतिल ने थाने के रिकॉर्ड रूम, मालखाने ,कंप्यूटर रूम आदि का निरीक्षण किया तथा थाना अध्यक्ष से बात करके थाने के सम्बंध में आवश्यक जानकारी ली ।

     उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रही लूट की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए लूट की वारदातों का पर्दाफाश करने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों से उचित बर्ताव का निर्देश भी दिया तथा गंभीर मामलों में एहतियात बरतते हुए उचित कार्यवाही करने के लिए कहा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भी मुआयना किया तथा स्वच्छता आदि पर ध्यान देने की बात कही । पुलिस अधीक्षक के पट्टी कोतवाली आने पर इस दौरान पट्टी थाना अध्यक्ष नंदलाल सिंह अरविंद यादव , राधेश्याम, सहित पुलिसकर्मी तथा अन्य महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी सतपाल अंतिल ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए बताया कि शाशन के दिशा निर्देशों के क्रम में पहले 100 दिन की कार्ययोजना की निगरानी की जा रही है। जो अपराधी है उनके संबंध में कड़ाई करने का तथा थाने के बारे में जानकारी प्राप्त किया और अधिक चेकिंग पॉइंट बनाने की बात हुई है। लोगो के सहायता के लिए ये चेकिंग पॉइंट काम करेंगे तथा सभी थानों के 10 या 15 अपराधियो के बारे में जिन्होंने अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित किया है उसकी भी जांच की जा रही है

टिप्पणियाँ