विधायक मोदी के अथक प्रयासों से पवित्र स्थलों का होगा कायाकल्प
पाटन (के के धांधेला):- सीकर जिला मुख्यालय से 100 किमी और उपखंड मुख्यालय से 20 किमी दूरी पर स्थित अरावली की वादियों के बीच प्राचीन तीर्थ स्थल बालेश्वर धाम और भागेश्वर धाम है। जिसके कायाकल्प हेतु विधायक सुरेश मोदी के अथक प्रयासों से 5 करोड़ 88 लाख की स्वीकृति हुई। करोड़ों की लागत से दोनों पवित्र स्थलों की कायापलट किया जाएगा। विधायक मोदी ने कहा की बालेश्वर धाम और भागेश्वर में वृक्षारोपण और जमीन का समतलीकरण का कार्य, मैन सड़क से मन्दिर तक सड़क को जोड़ना, मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाईल्स, महिला और पुरूषों के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण, बालेश्वर धाम में चारदिवारी का निर्माण के साथ लॉन का कार्य, कुंड तक रोड़ व इंटरलॉकिंग टाइल्स, सामुदायिक भवन और पार्किग क्षेत्र का निर्माण, श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा के लिए दो मंजिला विश्राम गृह का निर्माण और कुंड का निर्माण होगा। बालेश्वर धाम और भागेश्वर में विकास का कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा। नीमकाथाना तहसील के आस-पास में यह सबसे बड़ा धाम है जहां श्रावण मास में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार से जल लाकर भगवान शिव को जलाभिषेक करवाते हैं ।धाम पर हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक शीश नवाने आते है। धाम पर विकास कार्य पुरा होने पर पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी मिलेगें। विकास होने से बालेश्वर धाम और भागेश्वर पर विदेशी सैलानी आ सकेगे। मोदी ने कहा मन्दिर में हर तरह की सुविधााए उपलब्ध करवाई जाएगी।