ग्यारह दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन*

 *ग्यारह दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन*



लक्ष्मणगढ़, 28 मई :

 लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद द्वारा संस्कृत भारती के सहयोग से आयोजित 11दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर यहां परिषद के सेवा मंदिर भवन में शनिवार को सम्पन्न हुआ । शिविर समापन पर सभी 35 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। 

      शिविर के समापन समारोह में *संस्कृत भारती (जयपुर) के सम्पर्क प्रमुख रघुवीर प्रसाद ( पूर्व ओ एस डी शिक्षामंत्री सराफ जी)मुख्य अतिथि थे तथा तिनसुकिया (असम) के दैनिक पूर्वांचल वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल भारद्वाज ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर नागरिक परिषद क़े संरक्षक राजकुमार ,एन क़े जाजोदिया विद्यालय के प्राचार्य भवानी शंकर शर्मा, सेवानिवृत लेखा अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा, संस्कृत शिक्षाविद बनवारीलाल शास्त्री, प्राचार्य योगेंद्र कुमार तथा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप बजाज* भी मंचस्थ थे। 

     वक्ताओं ऩे संस्कृत भाषा के देववाणी स्वरूप को रेखांकित करते हुए इसके गौरव और महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यह सम्भाषण शिविर संस्कृत एवं संस्कृति क़े संवर्द्धन में मील का पत्थर साबित होगा। प्रतिभागी शिविरार्थियों की ओर से प्रवीण वर्मा, राजबाला, इन्दिरा कान्त, महावीर प्रसाद, अशोक शर्मा आदि ने अपने अनुभव शेयर किये और संस्कृत संवाद एवं वार्ता की प्रस्तुतियां दी। 

      *शिविर संयोजक छगनलाल शास्त्री*, चन्द्रशेखर जोशी तथा नागरिक परिषद क़े सचिन झांकल ऩे अतिथियों क़ा दुपट्टा ओढाकर ,प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया । मंच संचालन परिषद क़े उपाध्यक्ष छगन लाल शास्त्री ऩे किया। 

  इस अवसर पर संस्कृत गीतों की प्रस्तुतियां दी गयी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुवा ।

कार्यक्रम में परिषद सचिव निशांत गोयनका ,संस्कृत भारती के श्रवणकुमार,कमलेश कुमार सहित महावीर प्रसाद, संतोष कुमार, सुखराम, प्रभु इन्दोरिया, इन्दिरकान्त मिश्रा, राजेश जोशी सहित कई संस्कृतनुरागी लोग उपस्तिथ रहे ।

             -------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र