राज्यसभा सांसद डांगी ने की जनसुनवाई मोके से दिए अधिकारियो को कार्यवाही के निर्देश

 राज्यसभा सांसद डांगी ने की जनसुनवाई मोके से दिए अधिकारियो को कार्यवाही के निर्देश



पार्टी कार्यकर्ताओ ने फूलमाला से स्वागत कर दी शादी की सालगिरह की शुभकामनाए  



आबूरोड। आबूरोड दौरे के दूसरे दिन नगर कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रीति डांगी का भव्य स्वागत नगर अध्यक्ष अमित जोशी पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह सेवादल अध्यक्ष सुरेंदर छावरा उपप्रधान ललित सिंह सांखला की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डांगी ने श्रमिक नेता जेपी सिंह के सानिध्य में भील बस्ती टी.एफ.आई क्षेत्र से आई महिलाओ की पानी रोड और राशन जैसी मुलभुत सुविधाओं के लिए मौके से ही अधिकारियो को जल्द से जल्द निपटारे के निर्देश दिए इस अवसर पर सांसद नीरज डांगी ने जनसुनवाई में आई समस्याओ को लेकर अधिकारियो को दिए निर्देशों की मोनेटरिंग और समाधान के लिए नगर अध्यक्ष अमित जोशी और सेवादल अध्यक्ष सुरेंदर छावरा से विशेष ध्यान देने को कहा इस अवसर पर महिला विंग की और से पार्षद अंजलि जोशी नीलोफर बानो शोभा जोशी ने सांसद नीरज डांगी और उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रीति डांगी की शादी की सालगिरह पर केक कटवाकर अभिनन्दन किया इस अवसर पर पार्षद सुनील खोत, पार्षद दिनेश मेघवाल पार्षद सुमित जोशी पूर्व पार्षद मोहमद शरीफ राजेश गेहलोत असलम मोहमद अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान हाजी नूर मोहमद और यूथ कांग्रेस के हैदर पठान निखिल जोशी हुसैन खान ने भी सांसद दम्पति को फूलमाला से स्वागत कर शादी की सालगिरह की शुभकामनाए दी नगर अध्यक्ष अमित जोशी उपप्रधान ललित सिंह सरपच भवानी सिंह भटाना सुरेंदर छावरा और ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दलपत प्रजापत अब्दुल कयूम रणवीरसिंह ने इस मौके पर सांसद डांगी और उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रीति डांगी को राजस्थानी साफा और शॉल उड़ाकर बहुमान किया सांसद डांगी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और इस भव्य आयोजन के नगर कांग्रेस की टीम की तारीफ करते हुए कहा की सभी के स्नेह और प्रेम को कभी नहीं भुलाया जा सकता है इस मौके पर उपस्थित सैकड़ो महिलाओ का आभार प्रकट करते हुए डॉ. प्रीति डांगी ने कहा की आप सभी के उत्साह और प्रेम से में गद गद हूँ इस मौके पर जिला सचिव दिलीप शर्मा लक्ष्मीकांत चौहान अब्दुल कयूम जमाल खान राजेंदर सैनी दिलावर खान सत्यनारायण शर्मा हरिओम शर्मा मनीष शर्मा हुसैन खान निखिल हैदर खान रणवीरसिंह जयदीप सैनी कपिल चौहान मनोज कुमार वनाराम महाराज जसराम मेघवाल दलाराम जोगसन कालू हबीब हिमपाल सिंह सरपच भवानी सिंह सुरेंदर छावरा और ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दलपत प्रजापत हाजी नूर मोहमद दिनेश मेघवाल सुनील खोत मोहमद असलम सहित सेकड़ो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ