सनशाइन ऑफ इंडिया 100 से अधिक रक्त दाताओं को ह्यूमनीटेरियन अवार्ड-2022 से किया सम्मानित**

 *

 *सनशाइन ऑफ इंडिया 100 से अधिक रक्त दाताओं को ह्यूमनीटेरियन अवार्ड-2022 से किया सम्मानित** 




 *विश्व रक्तदान दिवस पर जगाई एक नई अलख* 



विश्व रक्तदाता दिवस की स्थापना दुनिया के विभिन्न हिस्सों के लोगों को एक साथ लाने के लिए की गई थी, जिनकी समान रुचि है - थैलेसीमिया,कोरोनावायरस, एचआईवी / एड्स, हेपेटाइटिस आदि जैसी बीमारियों से प्रभावित पुरुषों और महिलाओं के जीवन को बचाना।इस दिन, दुनिया के विभिन्न देशों के पुरुषों और महिलाओं सहित स्वयंसेवक, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं। दुनिया में ऐसे रक्त वीर हैं जो अपना रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं । आज के समय में ना केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी रक्तदान के लिए आगे आ रही हैं। और यही सबसे बड़ी इंसानियत है इंसानियत को जिंदा रखने के लिए सनशाइन ऑफ इंडिया ने 100 अधिक रक्त दाताओं ह्यूमनीटेरियन अवार्ड-2022 देकर सम्मानित करते हुए विश्व रक्तदान दिवस मनाया । इसका आयोजन श्रीमती रेखा हिसार हरियाणा में किया। जिन रक्तबीज और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया; इनमें से कुछ रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने 51 से ज्यादा बार रक्तदान किया हुआ था कुछ ऐसे भी के जिन्होंने ना दिन देखा ना रात देखी जब रक्त की आवश्यकता हुई अपना रक्त दान देने कई 100 किलोमीटर दूर पहुंच गए अगर यह मानवीयता नहीं तो और क्या? जिन रक्त वीरों और रक्त वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया वे मुख्य रूप से पंजाब हरियाणा राजस्थान, झारखंड, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,छत्तीसगढ़ दिल्ली चंडीगढ़आदि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से थे। रक्त वीरांगनाओं का हौसला तो देखते ही बनता है । जिन महिलाओं को पहले अबला समझा जाता था कमजोर समझा जाता था आज वही महिलाएं रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं ताकि उनकी वजह से किसी की जान बच सकें ताकि किसी के घर का दीपक हमेशा सूरज बनकर जलता रहे। ऐसे लोगों को समाज में जगाने के लिए हौसले और जज्बे को समाज में बनाए रखने के लिए एक नई अलख जगाने के लिए सनशाइन ऑफ इंडिया ने यह कदम बढ़ाया। श्रीमती रेखा हिसार प्रबंधक सनशाइन ऑफ इंडिया ने कहा कि भविष्य में भी मान्यता से भरे कार्य करने वालों को सनशाइन ऑफ इंडिया इस अवार्ड द्वारा सम्मानित करता रहेगा ताकि लोग जान सके कि समाज में केवल बुरे लोग ही नहीं अच्छे लोग भी रहते हैं जो कदम कदम पर एक दूसरे का साथ देने के लिए तैयार हैं। रक्तदान करने से केवल दूसरों का ही फायदा नहीं होता श्याम का भी फायदा होता है क्योंकि जो लोग रक्तदान करते हैं वे अपनी बीमारियों से भी जल्दी ठीक हो जाते हैं लंबा जीवन जीते हैं इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है दिल का दौरा कैंसर जैसे खतरे भी कम होते हैं। रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है आइए हम सब इस प्रयास में शामिल होकर किसी और का जीवन बचाएं।

टिप्पणियाँ