एचके मेमोरियल मार्शल आर्ट एंड तीरंदाजी अकादमी के तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर तीरंदाजी एवं कराटे का समापन

 एचके मेमोरियल मार्शल आर्ट एंड तीरंदाजी अकादमी के तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर तीरंदाजी एवं कराटे का समापन



 समारोह आज दिनांक 10 जून 2022 से शुरू हुआ। *समापन समारोह के मुख्य अतिथि हसमुख सेठ*  



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*


ने कहा कि हुर्तिग खड़िया मेमोरियल मार्शल आर्ट एंड तीरंदाजी अकादमी के तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय प्रतिभा परीक्षण शिविर में तिरंगा जो कराटे का प्रशिक्षण निदेशक राकेश कटारा के सानिध्य में संपन्न हुआ सेठ ने कहा कि शिविर के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा और हमारी यह प्रतिभा क्षेत्र का ही नाम नहीं अपितु देश में और विश्व में अपना नाम करेगी क्योंकि हमारी प्रतिभाओं में आगे बढ़ने की जरूरी है वह इनकी सफलता का राज है

*जनपद विजय सिंह खड़िया* ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक विकास तो करता ही है किंतु इस प्रकार के शिविर के माध्यम से हमारी ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा और यह प्रतिभाएं देश में अपना नाम रोशन करेगी


अध्यक्ष भील समग्र विका



 परिषद के अध्यक्ष जोरजी कटारा विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक कुशलगढ़ बलवीर सिंह मीणा‌ पुलिस उप अधीक्षक कुशलगढ़ निधि जैन सखी संस्थान के संस्थापक भीमजी सुरावत प्रधानाचार्य राउमावि कुशलगढ़ विजय सिंह खड़िया राकेश मईडा सरपंच रामगढ़ छगन खड़िया सरपंच रजनीकांत खाब्या पार्षद महेन्द्र सिंह परमार Dr खुमान सिंह मईडा और अभिभावक गण कैंप *डायरेक्टर राकेश कटारा* प्रशिक्षक जयसिंह मछार श्री देवीलाल डामोर धीरज डामोर भानु प्रताप मईडा श्री बलवान सिंह कटारा मौजूद रहे और सहयोग कर्ता भास्कर निनामा वीर सिंग निनामा श्री कमलेश मईडा विजय खड़िया श्री तोल सिंह दामा निर्मल दांतला भरत मछार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश कुमार हडक्सी ने किया और आभार अध्यापक श्री विजय सिंह खड़िया ने किया

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र