वेद स्वाध्याय पीठ ( धर्म संस्था - विप्र सेना ) के द्वारा चल रहे 27 दिवसीय वेद ज्योतिष संस्कार व संस्कृति की रक्षार्थ कार्यक्रम के समापन स
मारोह चतुर्मुख नाथ मंदिर औदीच्य समाज ब्रह्म धर्मशाला में संपन्न हुआ / समारोह में मुख्य अतिथी - श्री 1008 - रामरतन देवाचार्य जी महाराज श्री ब्रह्मयी काढीगापरिवाराचार्य डाकोर व अरुण जी चतुर्वेदी जी पूर्व भाजपा अध्यक्ष व केविनेट मंत्री, विप्रसेना प्रमुख सुनील तिवारी जी, विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष रवि जोशी जी, विप्र सेना अध्यक्ष विद्याधर नगर अजीत कुमार शर्मा, एव समस्त विप्र सेना पदाधिकारी सहित सभी अभिभावक उपस्थित रहे । महेश कुमार शर्मा संरक्षक वेद स्वाध्याय पीठ एवं महासचिव विप्र सेना प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के द्वारा भविष्य की योजनाओ से अवगत करवाकर सभी को संस्कृति की रक्षा का संकल्प दिलवाकर कार्यक्रम की पूर्ण विस्तृत जानकारी प्रदान करवाई गई अध्यक्ष आचार्य योगेश जी पारीक के द्वारा कार्यक्रम एवं संस्था का परिचय देकर भविष्य में सदैव निशुल्क वैदिक शिक्षा के लिये तत्पर रहने को कहा गया।