ज्ञापन प्रेषित किया गया

 कुशलगढ़


आज दिनांक 1 जून 2022 को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति टीएसपी क्षेत्र महा नरेगा मेट मजदूर किसान बेरोजगार मिशन 73 आरक्षण संघर्ष समिति बांसवाड़ा राजस्थान के द्वारा श्रीमान तहसीलदार महोदय के नाम मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम जिला उपाध्यक्ष थावरचंद डामोर के नेतृत्व एवं ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप डामोर एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष मनु भाई डाबी की अध्यक्षता में ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में बताया गया कि 

1.महा नरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों का प्रतिदिन का मानदेय ₹500 देने एवं 

2.महा नरेगा में मैट की प्रतिदिन का मानदेय ₹700 रुपए एवं 

3.महा नरेगा में कार्यरत कारीगर प्रतिदिन ₹1000 करने

 4.एवं इन समस्त मजदूरों से लेकर कारीगर एवं मेट्रो को नरेगा में कार्य करने के दौरान मृत्यु होने पर 1000000 तक का बीमा किया जाने की मांग को लेकर एवं 

 5.मनरेगा में श्रमिकों को मैट को कारीगरों को प्रत्येक प्रतिवर्ष हर एक दिन रोजगार दिलवाने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया इस मौके पर मकन सिंह चरपोटा श्यामलाल भाई मानसिंह भगत तोलिया भाई होमजी वजहिंग वालु मईडा एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे

टिप्पणियाँ
Popular posts