बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर जन्मदिन
मनाया सालासर के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में आयुषी शर्मा पुत्री प्रकाश शर्मा निवासी महुआ मंडावर जिला दौसा ने पत्रकार विनोद शर्मा जी पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया
इस कार्यक्रम में ललिता सैनी क्षमता सैनी निशा मीणा देवी रितिका बैरवा टीना रूपा रवीना बेरवा मनसा कुमावत मीनाक्षी कुमावत उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में
ओम प्रकाश शर्मा मुख्य प्रशिक्षक एवं मनोज तंवर ने आयुषी को आशीर्वाद प्रदान किया हर्षित वंश और सज्जन यह भी सहायक थे