लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर आमजन को पिलाया ठंडा पाइनएप्पल जूस*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर आमजन को पिलाया ठंडा पाइनएप्पल जूस*



*विशेष आकर्षण - कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कागज के गिलासों का उपयोग किया गया*



*इस भीषण गर्मी में राह चलते राहगीरों को ठंडा पेय पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य - समाज सेवक भवानी शंकर जाजोदिया*


*लक्ष्मणगढ़* आज 11 जून शनिवार को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत धर्म के कार्यों को गति देने के लिए इस भीषण गर्मी में निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत राह चलते राहगीरों को आम नागरिकों को ठंडा पाइनएप्पल जूस पिलाया गया *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस भयंकर गर्मी में राह चलते राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर संरक्षक सुभाष जोशी यादव शास्त्री दीनदयाल जोशी मुख्य अतिथि भवानी शंकर जाजोदिया एवं अरुण चौधरी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी के सानिध्य में* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने *भवानी शंकर जाजोदिया के आर्थिक सहयोग से*  ठंडा पाइनएप्पल जूस पिलाया गया *इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत कागज से बने गिलासों का उपयोग किया गया और प्लास्टिक से बने गिलासों का बहिष्कार किया गया* वक्ताओं ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा एक बहुत ही *शानदार आध्यात्मिक चेतना अभियान चला रखा है इस अभियान का उद्देश्य है कि युवाओं में अध्यात्म का ज्ञान करवाना सनातन धर्म के बारे में आम नागरिकों में जागृति पैदा करना है* युवाओं को एक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि इस भीषण गर्मी में निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर आम नागरिकों को ठंडा जूस पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है और इस कार्य में सभी युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए सभी युवाओं को सनातन धर्मावलंबियों को आध्यात्मिक चेतना जगाने का प्रयास करना चाहिए और *सनातन धर्म के संस्कारों को आगे बढ़ाना चाहिए और बिना फल की इच्छा की राह चलते आम नागरिकों की मदद करनी चाहिए निष्काम कर्म के संदेश के साथ राह चलते राहगीरों को ठंडा जूस पिलाया गया* इस कार्यक्रम में समाजसेवी भवानी शंकर जाजोदिया, अरुण चौधरी, संरक्षक सुभाष जोशी, यादव शास्त्री, दीनदयाल जोशी, बाबूलाल सैनी, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, प्रकाश पासोरिया, महावीर जांगिड़, ताराचंद मातवा, रमेश छिंछासवाला, मोती लाल जोशी, सुरेंद्र गुर्जर, अमित सोनी, पिंटू सुरेखा, महेश कुमावत, श्योपाल कुमावत, सुरेश कुमावत, श्रीचंद नाहरिया, राधेश्याम सैनी, महेंद्र टेलर, चंदन जांगिड़, हिमांशु मुरारका, नाथू बगड़ी सहित ट्रस्ट अनेक कार्यकर्ता नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ