प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिवार ने नेहा पीढ़ी को किया सम्मानित, परिवार का किया नाम रोशन।

 प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिवार ने नेहा पीढ़ी को किया सम्मानित, परिवार का किया नाम रोशन।



जे पी शर्मा


जयपुर राजस्थान।आदर्श भारती विद्यालय कुम्हेर के संस्था प्रधान सहित सभी कर्मचारियों ने आज ग्राम पीढ़ी मे राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी की भतीजी नेहा पीढ़ी को कला वर्ग मे विधालय मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संस्था के व्यवस्थापक मेघश्याम शर्मा और संस्था प्रधान भगवानसिंह के नेतृत्व मे समस्त स्टाफ ने मिठाई माला और साफा पहनाकर नेहा पीढ़ी का सम्मान किया।संस्था प्रधान भगवानसिंह ने कहा कि नेहा बहुत ही कर्मठ और पारिवारिक संस्कारो से ओत प्रोत बेटी है इसने विधालय के साथ साथ परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।हम नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने बताया कि संस्था से पधारे हुए समस्त स्टाफ का माला,पटका और साफा पहनाकर स्वागत किया और नेहा की सफलता मे विधालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नेहा शुरू से ही होनहार और पढ़ाई के लिये समर्पित रही।इस अवसर पर नेहा के बाबा श्यामलाल शर्मा,दादी अंगूरी शर्मा पिताजी डालचंद शर्मा और मातजी सुनीता शर्मा का भी संस्था के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।नेहा आगे प्रशासनिक सेवा मे जाने की रुचि रखती है।इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा,उपसरपंच प्रकाशचंद शर्मा,पीतम पाराशर,बालमुकंद शर्मा,गौरी पाराशर,नेतराम शर्मा,शिवगणेश शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ