शाहपुरा विराटनगर दोनों कस्बों को जोड़ा जाए नए जिले के शहरी क्षेत्र में....पवन शर्मा

 शाहपुरा विराटनगर दोनों कस्बों को जोड़ा जाए नए जिले के शहरी क्षेत्र में....पवन शर्मा




पावटा। विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता पवन शर्मा जवानपुरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर शाहपुरा को जिला बनाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अनेक सुझाव भी दिए हैं शाहपुरा विराटनगर दोनों कस्बों को नए जिले के शहरी क्षेत्र में जोड़ने से एक आदर्श नया जिला बन सकता है जिसकी विस्तृत शहरी सीमा होंगी साथ ही इन दोनों कस्बों के मध्य गांवों का चाहू मुखी विकास होगा साथ ही नए जिला कार्यालय खोलने के लिए पर्याप्त भूमि भी शहरी क्षेत्र के बीच उपलब्ध होगी ऐसा करने से शाहपुरा विराटनगर के साथ आसपास के क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी पवन शर्मा ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे गए पत्र में बताया है कि लगभग तीन दशक से भी ज्यादा समय से क्षेत्रवासी जिले की मांग कर रहे हैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉक्टर कमला बेनीवाल एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह द्वारा भी शाहपुरा का नया जिला बनाने के लिए अपनी अपनी सरकारों में प्रयास किए गए थे शाहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामसहाय बाजिया द्वारा भी लंबे समय तक जिले की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के आधार पर शाहपुरा की भौगोलिक परिस्थितियां जिले के लिए पूर्ण रूप से अनुकूल है साथ ही शाहपुरा विराटनगर दोनों कस्बों को नए जिले के शहरी क्षेत्र में जोड़ने से हजारों लोगों को रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे एवं इन दोनों कस्बों के बीच बसे गांव का भी स्मार्ट सिटी तर्ज पर विकास हो सकेगा ।

टिप्पणियाँ