कुशलगढ़ पोषण स्वराज अभियान क्षेत्र के बच्चों को कुपोषण की स्थिति से उबारने के कदम* *माया रानी सक्सेना*

 *कुशलगढ़  पोषण स्वराज अभियान क्षेत्र के बच्चों को कुपोषण की स्थिति से उबारने के कदम* 

*माया रानी सक्सेना*





*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण स्वराज अभियान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माया रानी सक्सेना ने कहां की पोषण स्वराज अभियान का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग भूमिका चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक समेकित पहल की जा रही है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाना एवं परिवार के सदस्यों में बच्चों के पोषण के प्रति उनके व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना पोषण स्वराज अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित हुए कुपोषित बच्चे अपनी माताओं के साथ इस शिविर में भाग ले रहे हैं यहां उन्हें रोजाना पोषाहार के रूप में स्थानीय छोटे अनाज के अलग-अलग व्यंजन बनाकर परोसे जा रहे हैं

इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी विमला गांधी ने कहा कि आयोजन के माध्यम से देखा जा रहा है कि बच्चों की माताएं अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील हुई है 0से59 माह के बच्चों जांच की जा रही है

इस अवसर पर विभाग के ओएस मनु लाल यादव सुपरवाइजर कलावती लबाना अनीता डामोर रंगीता सीमा मछार ममता शर्मा सीमा जोशी आदि ने विचार व्यक्त किया शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू झाला भारतीय त्रिवेदी वर्षा पंचोली संगीता बारोट इंदु राव राजकुमारी 

कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण की गई 

आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन और सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई

टिप्पणियाँ