किसानों को खाद बीज व ऋण सुविधा होगी उपलब्ध. सैनी
नांगल कला में ग्राम सेवा सहकारी समिति का हुआ उद्घाटन
फीता काटकर किया सहकारी समिति का उद्घाटन
नवगठित सहकारी समिति का हुआ शुभारंभ
चौमू. ग्राम पंचायत नांगल कला स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति का उद्घाटन समारोह रविवार को आयोजित हुआ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि गांव में सहकारी समिति खुलने से किसानों को सस्ती दर पर ऋण व खाद बीज उपलब्ध होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष गिर्राज देवदा ने कहा कि किसानों को दवाई खाद बीज के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा सहकारी समिति में सभी सुविधाएं होगी कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य गोगराज देवदा ने गांव में अंग्रेजी माध्यम की विद्यालय खोलने एवं तातेडा मोड नलकूप कराने की मांग को लेकर पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपा समारोह में पूर्व विधायक ने फीता काटकर सहकारी समिति का उद्घाटन किया इस मौके पर
पूर्व सरपंच सहजाराम चौधरी मुरलीधर यादव मोहन बुनकर रामचंद्र रोलानिया नांगल गोविंद सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल गढ़वाल पंचायत समिति सदस्य गोगराज देवदा संपत चौधरी जिला परिषद प्रतिनिधि एडवोकेट अश्ववनी वर्मा सेवादल मुख्य संगठक कमल सिंह यादव कोऑपरेटिव मैनेजर नरेंद्र चौधरी सचिव हंसराज नेतड किसान नेता पूर्ण सिंह खर्रा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रमेश शर्मा मनाराम देवदा मोहन लाल जांगिड़ हसा देवी सहित अनेक लोग उपस्थित थे