जयपुर के चांदी की टकसाल के पास आदेश पटाखा स्टोर के मालिक द्वारा बगल की दो दुकानों का अवैध निर्माण हेरिटेज के साथ छेड़छाड़ कर मरम्मत दुकान निर्माण किया
जा रहा है बताया जाता है कि पटाखा स्टोरौ के मालिक द्वारा नगर निगम स्थानीय पुलिस थाना से पूरी सेटिंग कर उक्त निर्माण कार्य चालू किया गया था जिसका खुलासा और दुकान मालिक ने इस पत्रकार को किया है गजब रहे की दुकान मालिक द्वारा उक्त दोनों विभागों से मिली जुली सांठगांठ कर उक्त निर्माण को अंजाम दिया गया तथा नियम कानून को धराशाई किया गया