योग जागरण रैली के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

 


योग जागरण रैली के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया



राजकीय आयुर्वेद औषधालय मुंडोता आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडोता के संयुक्त तत्वावधान में आज आठवां योग दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रवीन्द्र गौतम ने स्वस्थ जीवन चर्या एवं योग का जीवन में महत्व इस विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ में प्रशिक्षित विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती दिव्या आबूसरिया ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार 1 घंटे की समस्त योगिक क्रियाएं कराई । श्रीमती दिव्या आबूसरिया ने योग क्रियाओं के अतिरिक्त ध्यान एकाग्रता और आत्म संयम को जीवन में अपनाने पर बल दिया । सभी कार्यक्रमों में ध्यान और विश्व शांति व सद्भावना के लिए मंगल पाठ मुख्य रहे । डॉ रविंद्र गौतम व दिव्या आबूसरिया ने योग करने से पूर्व, योग करते समय व योग के पश्चात ध्यान रखने योग्य विशेष बातों को समझाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण से गांव के मुख्य बाजार तक योग प्रेरित करने वाले नारों की तख्तियां लिए सभी शिक्षकों व ग्रामीण वासियों ने एक योग जागरण रैली निकाली। कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय शिक्षक पिंटू शर्मा व श्रीमान मनमोहन जी गुर्जर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय के अधिकारी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों के साथ में ग्राम वासियों ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महावीर सिंह राठोड़ ने आए हुए समस्त नागरिकों का अभिवादन एवं अभिनंदन किया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र