151 पौधे लगाकर पब्लिक हेल्थ का स्थापना दिवस मनाया*


 *151 पौधे लगाकर पब्लिक हेल्थ का स्थापना दिवस मनाया*

        जयपुर । सीकर रोड, हरमाड़ा, जोड़ला पावर हाउस, गायत्री नगर स्थित मनीष पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पब्लिक हेल्थ ग्रुप के स्थापना दिवस के उपलक्ष में 151 पौधे लगाकर मनाया गया । पौधारोपण कार्यक्रम अध्यक्षता विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल, मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सिरोही के ललित चौहान, पब्लिक हेल्थ ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य सुनील जैन, पब्लिक हेल्थ ग्रुप के संस्थापक/अध्यक्ष जेपी बुनकर के नेतृत्व में पौधा लगाया गया । महावीर सिंह निठारवाल के द्वारा कहा गया कि बरसात के मौसम में विद्यालय के विद्यार्थियों को पौधारोपण के अभियान से जोड़ने के लिए उन्हें एक-एक पौधा वितरण किया तथा पब्लिक हेल्थ ग्रुप द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की सराहना की । पब्लिक हेल्थ ग्रुप संस्थापक/अध्यक्ष जेपी बुनकर ने बताया कि ग्रुप 2014-15 से सामाजिक कार्य जैसे रक्तदान शिविर का आयोजन, चप्पल वितरण अभियान, कंबल वितरण अभियान, परिंडा अभियान, निशुल्क शिक्षा अभियान, अनाथ बच्चों और फुटपाथी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निशुल्क भोजन, दृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा में सहयोग, शराबबंदी आंदोलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, यातायात जागरूकता कार्यक्रम, कोरोना योद्धाओ का सम्मान, संगीत प्रतियोगिता, निशुल्क पाउ व शरबत वितरण आदि छोटे -छोटे प्रकल्प के साथ निरंतर पूरी टीम के सहयोग से निस्वार्थभाव से कार्य कर रहा हैं । विद्यालय डायरेक्टर मनीष निठारवाल व प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा ने विद्यार्थियों को अपने जन्मदिन दिवस पर एक-एक पौधा लगाने व नियमित रूप से पानी देने की शपथ दिलाई । इस मौके पर समाजसेविका कांता मेघवंशी समस्त पब्लिक हेल्थ ग्रुप की टीम मौजूद रही ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र