भोराज पहुंचे शिक्षा जगत के अधिकारी, आकाशीय बिजली गिरने से आहत परिवार को सौंपा 58हजार‌ एक सौ रुपये का चेक

  बांसवाडा जनतंत्र की आवाज

भोराज पहुंचे शिक्षा जगत के अधिकारी,  आकाशीय बिजली गिरने से आहत परिवार को सौंपा 58हजार‌ एक सौ रुपये का चेक 




 कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के भोराज गांव में गत पांच जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से  एक ही परिवार के तीन जनों की मौत होने की घटना पर बुधवार को कुशलगढ क्षेत्र के शिक्षा जगत के अधीकारी भीमजी भाई सुरावत की अगुवाई मे शिक्षकगण घटनास्थल भोराज गांव मे पहुंचे तथा हिरु वडखिया के पिडित आहत परिवार को ढांढस बधाकर  श्रद्धांजली व्यक्त की  इस दौरान कुशलगढ सीनीयर स्कुल के प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत ने कहा कि मानसून की पहली बारिश के पहले दिन भोराज गांव मे आकाशीय बिजली के कोहराम से पिता मोहनसिंह ,बेटी सुनिता व पुत्र तेजपाल की दर्दनाक मौत हो गयी जिससे पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर छा गयी शासन प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए प्रति मृतक चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई भाजयुमो बांसवाडा भी मृतक के बेटे तेजपाल की शिक्षा दीक्षा का बीडा उठा चुका है हम सब का दायित्व है कि जितनी बन पडे उतनी मदद करे घटना के अगले दिन से ही शिक्षको ने आपस मे संपर्क साधा और अपने सामर्थ्यनुसार मदद के लिए राशि जमा की कुल 58100 रू जमा हुए जिसका चैक मृतक की  पत्नि छगन और बेटे को सौंपा गया 

जिसमें नोडल अधिकारी कुशलगढ़ के प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत ,मोकमपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह अमलियार ,नागदा के प्रधानाध्यापक मुकेश बारिया ,समाजसेवी मांगीलाल वसुनिया वरिष्ठ अध्यापक करण सिंह अड़ ,प्रकाश मईडा ,बलवंत गणावा, दिनेश डामोर ,वालसिंह भाभोर, मोहनलाल वसुनिया ,कालू सिंह डिंडोर संतोष दामा,हकरचंद अमलियार, व्याख्याता राकेश देवदा ,कैलाश बारिया , विकेश चारेल ,ईश्वर मईडा सुनील गुर्जर, मुकेश डिंडोर आदि कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धांजली व्यक्त की

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र