टाटा पावर के 6 अधिकारियों समेत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक गिरफ्तार, सीबीआई की कार्रवाई
नई दिल्ली. सीबीआई ने टाटा पावर प्रोजेक्ट्स के 6 वरिष्ठ अधिकारियों और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के एक कार्यकारी निदेशक बीएस झा को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में तलाशी चल रही है.
सीबीआई ने बताया कि उसने उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप में टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के 6 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम, दिल्ली और गाजियाबाद में 11 जगहों पर तलाशी जारी है