मोहकमपुरा(बांसवाडा) के पत्रकार जगदीश चावडा की रिपोर्ट पर पाटन राजस्थान और थांदला एमपी मे परिवाद रिपोर्ट आवेदन दर्ज

 

मोहकमपुरा(बांसवाडा) के पत्रकार जगदीश  चावडा की रिपोर्ट पर पाटन राजस्थान और थांदला एमपी मे परिवाद रिपोर्ट आवेदन  दर्ज



 

बांसवाडा और झाबुआ दोनो पुलिस ने दिया सहयोग का आश्वासन 

विगत 15 वर्षो से पत्रकारिता से जुडे कुशलगढ विधानसभा के पत्रकार मोहकमपुरा गांव निवासी जगदीश पिता जगमालसिंह चावडा की रिपोर्ट पर राजस्थान और एमपी दोनो राज्यो की पुलिस ने मामलै को गंभीरता से लेकर दिए गये परिवाद के आधार पर अज्ञात तीन बदमाशो के खिलाफ परिवाद पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गत 27 जून को आवश्यक घरेलू कार्य से समीपवर्ती थांदला एमपी मे जाने और वापस लौटने के दौरान कुशलगढ बेडावा रोड खजूरी पुल के बिचोबिच पीछे से ब्लैक कलर की बिना नंबर पल्सर बाइक पर पिछे से रैकी कर आ रहे तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने रास्ता रोककर कुशलगढ मे बहुत पत्रकारिता कर लेने के अलावा संघ कार्य बहुत कर चुके आज तेरा अंतिम दिन है बस पुल पार करके आगे आजा और बिच मे बैठे अज्ञात ने पिस्टल दिखाकर उडा देने की धमकी दी इतना ही नही वापस मुडकर खवासा रोड जाने के दौरान भी आरोपियो ने पिछा किया जहा स्थिति को भांपकर चावडा ने सोशल मिडिया पर जान को खतरा होने के साथ परिजनो को सूचना दी घटनाक्रम से पत्रकार इतना भयभीत हो गया कि पांच दिन बाद बांसवाडा जिला पाटन थाना पुलिस को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई वहि पुलिस ने एमपी के थांदला मे रिपोर्ट देने की बात पर थांदला एमपी जाकर भी आवेदन देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।जगदीश चावडा ने बताया कि उनकी दिनचर्या की विगत बीस दिन करीब से रैकी की जा रही है वह कृषि कार्य के साथ विगत 15 वर्षो से पत्रकारिता क्षेत्र से कुशलगढ विधानसभा मे जूडे है तथा जनहित के मुद्दे और क्षेत्र की समस्याएं उठाते आए है  अब तक के कार्यकाल मे सबसे अधिक दैनिक भास्कर के अलावा विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया मे कार्य कर चुके होकर वर्तमान मे उदयपुर से प्रकाशित दैनिक नवज्योति न्यूज पेपर के अलावा जयपुर से प्रकाशित जनतंत्र की आवाज न्यूज पेपर और वेब चैनल मे बतौर संवाददाता के रूप मे कार्यरत है चावडा ने बताया कि दोनो जिलो की थाना पुलिस ने परिवाद रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर पूरे सहयोग का आश्वासन दिया इस दौरान चावडा के पिता जगमालसिंह चावडा सहित गांव के ही  वरिष्ठ पत्रकार डीके सोनी भी मौजूद रहे इससे पूर्व भी उक्त पत्रकार पर हमले और मारपीट की घटनाए हो चुकी है दोनो थाना पुलिस को दी रिपोर्ट मे चावडा ने स्वयं के साथ परिवार को भी खतरा होने का अंदेशा भी जताया है

फोटौ पाटन थाना पुलिस को घटनाक्रम को लेकर दी रिपोर्ट परिवाद 

एमपी थांदला पुलिस थाने मे अज्ञात के खिलाफ दिया गया आवेदन 

कारवाई और मदद के लिए थांदला पुलिस थाने मे अपने पिता के साथ मौजूद पिडित पत्रकार

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र