खादी ग्राम उद्योग के माल हेतु दिए गए आदेश कोही निगम का आदेश बताकर निर्माण का बना ली दुकान

 जयपुर दुकान नंबर 249 इंदिरा बाजार जयपुर को खादी ग्राम उद्योग द्वारा माल के रखरखाव हेतु ₹500000 के लिए आदेश जारी किए गए थे किसे दुकान नंबर 249 इंदिरा बाजार के संचालक द्वारा निगम की परमिशन बता कर दुकान नंबर 249 का निर्माण कल लिया गया दुकान संचालक ने नगर निगम हेरिटेज तथा स्थानीय पुलिस थाने में इसकी एक प्रतिलिपि भी जमा करवाई है तथा बताया कि यही नगर निगम की परमिशन है निर्माण के लिए जबकि दूसरी प्रार्थना पत्र में खुद खादी ग्राम उद्योग ने झज्जर अवस्था की रिपेयरिंग के लिए नगर निगम हेरिटेज को एक प्रार्थना पत्र लिखा गया है जिस पर अभी तक कोई मंजूरी नहीं मिली है लेकिन दुकान नंबर 249 संचालक द्वारा नगर निगम को ठेंगा बता कर गुमराह कर उक्त दुकान का निर्माण करवा लिया गया है तथा स्थानीय पुलिस थाना तथा हम को गुमराह कर निर्माण कर उक्त आदेश की कॉपी कोही निगम की परमिशन निर्माण की बता रहा है इस संबंध में नगर निगम हेरिटेज को संज्ञान होते हुए भी अभी तक आंखें मूंद कर के बैठा हुआ है जिसके कारण अति कमियों तथा अवैध निर्माण कर्ताओं के हौसले बुलंद है

जयपुर नगर निगम हेरिटेज को लगाई गई प्रार्थना पत्र
खादी ग्राम उद्योग द्वारा दिया गया माल रखरखाव हेतु ₹500000 के आदेश को निगम की परमिशन बता कर कर लिया गया दुकान नंबर 249 का निर्माण

टिप्पणियाँ