पीआईबी के खिलाफ पत्रकारों के आंदोलन को सफल बनायें:डॉ.शर्मा।

 पीआईबी के खिलाफ पत्रकारों के आंदोलन को सफल बनायें:डॉ.शर्मा।


 ------------------------------------

जयपुर,16 जुलाई 2022. राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं पेरिओडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र शर्मा ने आगामी 18 जुलाई को संसद के समक्ष पीआईबी के खिलाफ पत्रकारों के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है।


डॉ.शर्मा ने आज कहा कि इस आंदोलन को लेकर देशभर में उनके साथी गंभीर हैं और वे इस संघर्ष को अंतिम मुकाम पर पहुँचाकर दम लेंगे।उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों को सरकार तुरंत बर्खास्त करे।

 

उन्होंने कहा कि हम पीआईबी रिनुअल एवं नए एक्रीडेशन में विलंब एवं तानाशाही के खिलाफ हैं और अंतिम क्षणों तक लड़ेंगे।हम जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट एवं समाचार एजेंसी यूएनआई के अधिग्रहण की मांग को भी जोर शोर से उठाएंगे और हर हाल में स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमले के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।


डॉ.शर्मा ने कहा है,कि पीआईबी के मामले में एक एडीजी स्तर की अधिकारी ने अपने नकारापन से देश के चोटी के पत्रकारों एवं मोदी सरकार के बीच गहरी खाई पैदा कर दिया है।इसकी देश विदेश में गंभीर आलोचना हो रही है।


उल्लेखनीय है,कि इस आंदोलन में पी.पी.आई.के अलावा सार्क जर्नलिस्ट फोरम,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं सेव् यूएनआई मूवमेंट मूल रूप से शामिल है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र